IPL 2020: Shahrukh Khan shares special message for KKR team after KKR beat SRH | Oneindia Sports

2020-09-27 30

Kolkata Knight Riders registered a dominant seven-wicket victory in their second match of the season against Sunrisers Hyderabad on Saturday. With the win the side got off the mark in the IPL 2020 campaign having lost the opening game to defending champions Mumbai Indians.
केकेआर की जीत के बाद टीम के मालिक शाहरूख खान ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की और खासकर युवा खिलाड़ियों को मुबारकबाद दी. शाहरूख ने अपने ट्वीट में लिखा कि अच्छा लगा कि टीम के युवा खिलाड़ियों को एक अच्छा मैच मिला, जिसे हम जीतने में सफल रहे, शुभमन गिल नीतिश राणा, शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी के नाम भी शाहरूख ने ट्वीट में लिखे हैं इसके अलावा उन्होंने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को केकेआर की टीम में आने का स्वागत किया.

#KKRvsSRH #IPL2020 #ShahrukhKhan